आत्मविश्वास से लबरेज हैं तेंडुलकर

Webdunia
रविवार, 15 जुलाई 2007 (18:50 IST)
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार 171 रन बनाने वाले सचिन तेंडुलकर ने कहा है कि बड़ी पारी खेलकर वह काफी राहत महसूस कर रहे हैं और अब पूरे आत्मविश्वास के साथ आगामी टेस्ट सिरीज खेलेंगे।

तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे तेंडुलकर ने आयरलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सिरीज के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। ससेक्स के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में उन्हें आराम दिया गया था।

शनिवार को दूसरे दिन के खेल के बाद तेंडुलकर ने कहा कि कल तक मैं थोड़ा आशंकित था। मैं क्रीज पर अधिक से अधिक समय बिताना चाहता था।

उन्होंने कहा कि मैंने नेट पर काफी अभ्यास किया, लेकिन मैच के हालात अलग होते हैं। मुझे खुशी है कि मैं 200 से अधिक गेंद खेल सका।

तेंडुलकर ने कहा कि यह काफी जरूरी था क्योंकि आयरलैंड के बाद हमने बिल्कुल नहीं खेला था। टेस्ट मैच शुरू होने में सिर्फ चार-पाँच दिन रह गए हैं और इससे पहले खुद का आकलन करना बहुत जरूरी था।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज का पहला मैच 19 जुलाई से लार्ड्स पर शुरू होगा। तेंडुलकर की 171 रन की पारी इसलिए भी अहम है क्योंकि भारतीय शीर्षक्रम बुरी तरह चरमरा गया था। लायंस ने आठ विकेट पर 413 रन पारी घोषित के जवाब में भारत के तीन विकेट महज 14 रन पर उखड़ गए थे।

तेंडुलकर ने कहा कि लंबे समय तक खेलने के कारण मुझे पता है कि कब तेज खेलना है और कब संयम से काम लेना है। उन्होंने कहा कि मैं हालात को भाँपकर खेलता हूँ। इसमें शारीरिक और मानसिक तौर पर भी खुद को तैयार रखना होता है। रोज-रोज कोई यह कहकर आक्रामक खेल नहीं दिखा सकता कि यह मेरी स्वाभाविक शैली है।

हाल ही में आयरलैंड में तीन वनडे मैचों की सिरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 99 और 93 रन बनाने वाले तेंडुलकर ने कहा कि बेलफास्ट में प्रतिकूल हालात में खेलने के अनुभव का उन्हें काफी फायदा मिला।

उन्होंने कहा कि आयरलैंड में रन बनाने से काफी मदद मिली। वहाँ हालात प्रतिकूल थे और विकेट मददगार। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी काफी अच्छी है और मैंने वहाँ रन बनाए।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या