आपातकाल से टीम पर असर नहीं

Webdunia
सोमवार, 5 नवंबर 2007 (12:25 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार रात स्पष्ट कर दिया कि हालाँकि वे अपने देश में लगाए गए आपातकाल से चिंतित जरूरी हैं, लेकिन इसका उनके खेल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

यहाँ नेहरू स्टेडियम में शाम को टीम के हलके अभ्यास सत्र के बाद पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने कहा कि उनका ध्यान अन्य बातों के बजाय सिर्फ क्रिकेट पर है।

टीम के मीडिया मैनेजर एहसान मलिक ने यह स्पष्ट कर दिया था कि कप्तान से आपातकाल के बारे में कोई सवाल नहीं पूछे जाएँ।

मलिक श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन के लिए काफी आशावादी दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि हमने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में मुश्किल श्रृंखला खेली थी। हालाँकि हम हार गए, लेकिन हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा था। अब तेज गेंदबाज शोएब अख्तर टीम में शामिल हो गए हैं और वे अच्छा खेल रहे हैं। यह हमारे लिए बढ़िया संकेत है। उन्होंने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या