आरपी ने मुख्यमंत्री को दिया बल्ला

Webdunia
सोमवार, 12 नवंबर 2007 (13:56 IST)
तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट टीम में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले आरपी सिंह ने देश से पोलियो को समाप्त किए जाने के अभियान के मद्देनजर टीम के खिलाड़ियों से हस्ताक्षरयुक्त एक बल्ला गेंदबाज आरपी सिंह ने मुख्यमंत्री मायावती को सौंपा।

यूनिसेफ द्वारा चल ा ए जा रहे 'बॉल आउट पोलियो' अभियान के तहत मुख्यमंत्री को सौंपे ग ए इस बैट पर लिखा था -'हम तहे दिल से यह देखने की कामना करते हैं कि भारत के सभी बच्चे दौड़ें और खेलें, आइये हम पोलियो को बॉल आउट करें।'

मुख्यमंत्री को भेंट में दिए गए बल्ले पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर थे। भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षरयुक्त यह बल्ला और पोलिया उम्मूमलन अभियान के लिए संदेश मुख्यमंत्री मायावती को रायबरेली के रहने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने सौंपा।

यूनीसेफ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञपित में बताया गया कि आरपी सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि हर माँ-बाप पोलियो उन्मुलन से जुड़ा हर व्यक्ति इसकी सफलता के लिए हर संभव प्रयास करे। हम चाहते हैं कि निकट भविष्य में उत्तरप्रदेश पोलियो को 'बॉल आउट' कर दें।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या