आराम करेंगे ट्रेस्कोथिक

Webdunia
गुरुवार, 26 जुलाई 2007 (19:41 IST)
तनाव संबंधी समस्याओं से ग्रस्त इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाल मार्क्‍स ट्रेस्कोथिक आगामी सितम्बर में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पहले ट्वंटी-20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाएँगे।

ट्रेस्कोथिक ने कहा कि उन्होंने खुद ही इंग्लैंड के इस वर्ष के शीत सत्र के दौरों से हटने का फैसला किया है, मैंने हाल में ही चयनकर्ताओं से कहा था कि टवंटी-20 के तीस संभावित खिलाड़ियों में शामिल किए जाने से मुझे खुशी होगी लेकिन अब मैं स्पष्ट कर रहा हूँ कि मुझे तनाव से पूरी तरह उबरने के लिए और समय चाहिए। हालाँकि ट्रेस्कोथिक को इंग्लैंड ने अपने तीस संभावित खिलाड़ियों में शामिल कर लिया था।

ट्रेस्कोथिक तनाव संबंधी समस्या के कारण ही गत वर्ष ऑस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला सहित दो टूर्नामेंटों से बाहर हुए थे, चयनकर्ता और टीम प्रबंधन भी उन्हें अगली गर्मियों तक समय देने के इच्छुक हैं।

प्रमुख चयनकर्ता डेविड ग्रेवेनी ने कहा कि चयनकर्ता उनकी समस्या से पूरी तरह वाकिफ हैं और अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उनकी जल्दी वापसी का प्रयास और नुकसानदायक हो सकता है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या