इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ

Webdunia
मंगलवार, 20 मई 2008 (21:46 IST)
हरफनमौला जैकब ओरम ने अपना शतक पूरा कर लिया। हालाँकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट पाँचवें और आखिरी दिन ड्रॉ पर छूटा।

मैच का नतीजा नहीं निकलता देख दोनों कप्तानों ने उस समय खेल रोकने का फैसला किया, जब न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 269 रन बना लिए थे। उसके पास 227 रन की बढ़त हो गई थी।

पहला टेस्ट खेलने वाले डेनियल फ्लिन ने नाबाद 29 रन बनाए जबकि कीवी कप्तान डेनियल विटोरी खाता खोले बिना क्रीज पर थे। ओरम ने 121 गेंद में 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 101 रन बनाए।

तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच शुक्रवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इससे पहले न्यूजीलैंड ने लंच के स्कोर तीन विकेट पर 113 रन से आगे खेलते हुए दूसरे सत्र में एकमात्र विकेट गँवाया। जैमी हाउ ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर तीसरी स्लिप में एलेस्टेयर कुक को कैच दे दिया।

अपना 27वाँ जन्मदिन मना रहे इस सलामी बल्लेबाज ने 131 गेंदों का सामना करके नौ चौके जड़े। वहीं स्टार बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम को 11 रन के स्कोर पर मैदान छोड़ना पड़ा जब ब्राड की गेंद से उन्हें चोट लगी। बाद में एक्स-रे से पता चला कि उन्हें फ्रेक्चर नहीं है।

न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गँवाए 40 रन से आगे खेलना शुरू किया। इस समय हाउ 26 और आरोन रेडमंड 14 रन पर थे लेकिन सात रन बनाने के बाद रेडमंड जेम्स एंडरसन की गेंद पर चलते बने। पहली स्लिप में खड़े एंड्रयू स्ट्रॉस को कैच थमा बैठे। इसके 17 गेंद बाद जेम्स मार्शल भी रेयान साइडबाटम की इनस्विंग पर शून्य पर चलते बने। साइडबाटम ने पहली पारी में 77 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।

फिर एंडरसन अगली ही गेंद पर रास टेलर को आउट कर सकते थे लेकिन गेंद एलिस्टेयर कुक और पाल कोलिंगवुड के बीच से चली गई।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]