इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं

Webdunia
रविवार, 5 अगस्त 2007 (18:39 IST)
इंग्लैंड ने गुरुवार से ओवल में शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

दूसरे टेस्ट में हार के बावजूद गेंदबाजी आक्रमण मे बदलाव नहीं करने के बारे में मुख्य चयनकर्ता डेविड ग्रेवनी ने कहा कि वह ट्रेंटब्रिज में अनुभवहीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं।

उन्होंने कहा ट्रेंटब्रिज में भारत जीत का हकदार था लेकिन हमारे प्रदर्शन में भी काफी सकारात्मक पहलू रहे। हम अपने अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण के प्रदर्शन से खुश हैं और उन्हें भी उम्मीद है कि अंतिम टेस्ट में वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

ग्रेवनी ने कहा एंड्रयू फ्लिंटाफ स्टीफन हार्मिसन और मैथ्यू होगार्ड तेजी से चोट से उबर रहे हैं, लेकिन चयनकर्ताओं का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए उनके नाम पर विचार करना जल्दबाजी होगी, इसलिए हमनें ट्रेंटब्रिज टेस्ट के लिए चुने गए 12 खिलाड़ियों को ही उतारने का फैसला किया।

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड को ओवल में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण की उम्मीद है लेकिन ऐसी स्थिति में जेम्स एंडरसन को बाहर बैठना पड़ सकता है।

इंग्लैंड ने 2001 में आस्ट्रेलिया के हाथों एशेज में मिली हार के बाद अपनी सरजमीं पर कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं गंवाई है। भारत अगर ओवल टेस्ट में हार से बच जाता है तो वह 1971 और 1986 के बाद इंग्लैंड में तीसरी बार टेस्ट श्रृंखला में कब्जा जमाएगा।

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है : माइकल वॉन (कप्तान), एंड्रयू स्ट्रास, एलिस्टेयर कुक, केविन पीटरसन, पॉल कोलिंगवुड, इयान बेल, मैट प्रायर, क्रिस ट्रेमलेट, रेयान साइडबाटम, मोन्टी पनेसर, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या