इमरान को पीसीबी का अध्यक्ष बनाया जाए

Webdunia
मंगलवार, 16 सितम्बर 2008 (19:07 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पूर्व ऑलराउंडर खिल ाड़ी इमरान खान का नाम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित करते हुए कहा है कि एक क्रिकेटर ही इस बोर्ड को ठीक ढंग से संचालित कर सकता है।

रमीज ने कहा कि पीसीबी को एक योग्य नेतृत्व की आवश्यकता है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में अपने पक्ष को और मजबूती से रख सके क्योंकि पिछले बोर्ड प्रबंधन की नीतियों में कोई एकरूपता नहीं थी और उसने अपने ही कई फैसलों पर पाला बदल दिया।

उन्होंने कहा कि पीसीबी का एक योग्य नेतृत्व सुरक्षा कारणों का हवाला देकर विदेशी टीमों के देश का दौरा नहीं करने के मामले में अपना पक्ष आईसीसी के समक्ष और जोरदार ढंग से रखने के साथ ही इसके कारण उपजे संकट से बोर्ड को निकाल सकता है।

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि यदि 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' शोएब अख्तर अपना फिटनेस साबित कर देते हैं तो किसी को भी उन्हें टीम से बाहर करने का अधिकार नहीं है।

इस बीच पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम ने रमीज के बयान से सहमति व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द पीसीबी का नया अध्यक्ष नियुक्त करने पर जोर दिया ताकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान क्रिकेट सत्र को बचाया जा सके।

आलम ने कहा कि करीब एक महीने से अधिक समय से पीसीबी के अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है, इसलिए राष्ट्रपति के लिए न ए अध्यक्ष की घोषणा जल्द से जल्द करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि पीसीबी का अध्यक्ष चाहे किसी को भी बनाया जाए उसे क्रिकेट में कुछ अनुभव के साथ ही उसकी क्रिकेट जगत में कुछ पहचान होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि नसीम अशरफ ने राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के पद छोड़ने के कुछ घंटों बाद ही गत 18 अगस्त को पीसीबी के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया था।

देश के नए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी जो पीसीबी के न ए संरक्षक भी हैं, ने अभी तक यह निर्णय नहीं किया है कि अशरफ के स्थान पर पीसीबी का अध्यक्ष पद कौन संभालेगा। स्थानीय मीडिया में भी नये अध्यक्ष को लेकर कम ही अटकलें लगाई जा रही हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?