इरफान बने 'मैन ऑफ द मैच'

Webdunia
मंगलवार, 25 सितम्बर 2007 (11:02 IST)
ट्‍वेंट ी-20 विश् व क प क्रिके ट क े फाइन ल मे ं पाकिस्ता न क े खिला फ अपने दूसरे कातिलाना स्पेल में कप्तान शोएब मलिक (8) और शाहिद अफरीदी को 0 पर आउट कर मैच का रूख भारत की ओर मोड़ने वाले इरफान पठान को 'मैन ऑफ द मै च' चुना गय ा, जो इसके हकदार भी थे।

उन्होंने इस जीत की जिम्मेदारी टीम को सौंपते हुए कहा हम बतौर टीम खेले, जिससे हमें जीत मिली। इरफान ने अपने पहले ओवर में पाँच रन दिए थे और दूसरे ओवर में अहम विकेट चटकाए। अपने चौथे ओवर में उन्होंने यासिर अराफात को बोल्ड किया।

उन्होंने अपने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जिससे भारत ने पाकिस्तान को पाँच रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।

यह पूछे जाने पर कैसा महूसस हो रहा है? उन्होंने कहा बहुत अच्छा लग रहा है। यह विश्व कप था, इसलिए थोड़ा दबाव तो जरूर था, लेकिन मैंने सही लाइन एवं लेंग्थ से गेंदबाजी की जो काम आई।

इरफान पठान ने अपने भाई यूसुफ पठान की पीठ पर चढ़कर भारत की खिताबी जीत का जश्न मनाया। इरफान ने कहा पिच धीमी थी इसलिए मैंने तेजी और फुर्ती के समान मिश्रण से गेंदबाजी की।

खिलाड़ियों के दिमाग में क्या चल रहा था, तो उन्होंने कहा दबाव था कि मैच का रूख किसी भी ओर मुड़ सकता है। जोंगिदर और अन्य सभी ने बढ़िया गेंदबाजी की। हम बतौर टीम खेले।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या