उपकप्तानी मायने नहीं रखती-बट्ट

Webdunia
रविवार, 4 नवंबर 2007 (20:47 IST)
पाकिस्तान के पूर्व उपकप्तान सलमान बट्ट के अनुसार उनके लिए उपकप्तानी कोई मायने नहीं रखती है।

उल्लेखनीय है कि भारत दौरे के लिए बट्ट के स्थान पर यूनुस खान को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए उपकप्तानी खोना कोई मायने नहीं रखता है और मैंने इससे कुछ खोया नहीं है।

भारतीय तेज गेंदबाज शांताकुमार श्रीसंथ के आक्रमक रवैए के सवाल पर उन्होंने कहा- खेल में यह चलता है और वे मेरे निशाने पर होंगे।

बट्ट ने मौजूदा भारत दौरे को युवा खिलाड़ियों के लिए हीरो बनने का मौका करार देते हुए कहा कि उन पर कोई दबाव नहीं है।

पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के टीम में नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे एक महान खिलाड़ी रहे हैं और हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण थे, लेकिन अब उनके बिना भी हम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

बट्ट ने भारत के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन जारी रखने का विश्वास दोहराते हुए कहा कि वह भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने रहना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के पास कुछ अच्छे गेंदबाज हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या