उम्मीद के मुताबिक लक्ष्य नहीं दे पाए- रामदीन

Webdunia
गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012 (13:02 IST)
FILE
त्रिनिदाद एवं टोबैगो के कप्तान दिनेश रामदीन ने क्वालीफायर के पूल दो मैच में यहां यार्कशर के हाथों छ: विकेट की शिकस्त के बाद चैंपियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर होने पर कहा कि उनकी टीम विरोधी टीम को वह लक्ष्य नहीं दे पाई जो वह चाहती थी।

त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बावजूद वह नौ विकेट पर 148 रन बनाने में सफल रहा। रामदीन ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि यह अच्छा लक्ष्य था।

हमने शुरुआत में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। यार्कशर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। 150 से 160 का लक्ष्य शायद अच्छा था लेकिन वह हम वह लक्ष्य नहीं दे पाए जो देना चाहते थे। आदिल और गैरी बैलेंस ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और मैच को हमारी पकड़ से दूर कर दिया।

उन्होंने कहा कि अब हम उवा नेक्स्ट के खिलाफ जीतने की कोशिश करेंगे। यार्कशर ने इस जीत के साथ मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली। टीम के कप्तान एंड्रयू गेल ने कहा कि क्वालीफाई करके हम काफी खुश हैं। हमने सोचा था कि हम उन्हें आउट कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं कर पाए।

उनके लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें अच्छा प्रदर्शन करना था। उन्होंने कहा कि मैं और जैक रन नहीं बना पाए। हमें अपने खिलाड़ियों विशेष प्रदर्शन की जरूरत थी और बैलेंस तथा आदिल ने हमें निराश नहीं किया। बैलेंस ने घरेलू क्रिकेट में हमारे लिए कई अच्छी पारियां खेली हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?