उल्फा मैच में व्यवधान नहीं डालेगा

Webdunia
शनिवार, 3 नवंबर 2007 (17:46 IST)
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) ने शनिवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार को यहाँ होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान गड़बड़ी फैलाने का उसका कोई इरादा नहीं है।

उल्फा के प्रमुख अरविंद राजखोवा ने यहाँ जारी बयान में कहा कि हम दोनों टीमों का गुवाहाटी में स्वागत करते हैं। दोनों टीमों में बेहतरीन खिलाड़ी हैं और असम के लोगों को इस मैच का भरपूर आनंद लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय खेल और खिलाड़ियों का पूरा सम्मान करते हैं। असम के आजाद होने के बाद हम इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देंगे। असम क्रिकेट संघ (एसीए) ने उल्फा से सार्वजनिक अपील की थी कि वह इस मैच के दौरान किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या