एक नजर इधर भी...

Webdunia
सोमवार, 24 सितम्बर 2007 (17:13 IST)
प्रथम ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में सोमवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस खिताबी मुकाबले के पूर्व आइए दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियों पर निगाह डालते हैं।

भारत सकारात्मक पहलू

* समूची भारतीय टीम जबर्दस्त फार्म में है।
* युवराज का बल्ला रन उगल रहा है ।
* पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में कभी भी नहीं हारने की वजह से टीम मनोवैज्ञानिक लाभ की स्थिति में।
* ट्वेंटी-20 विश्व कप के समूह मैच में पाक को हराने के कारण खिलाड़ियों पर दबाव कम।

नकारात्मक पहल ू

* टीम इंडिया के पास स्थापित पाँचवें गेंदबाज की कमी।
* रनिंग बिटविन द विकेट कमजोर
* क्षेत्ररक्षण तथा कैचिंग कुछेक अवसरों को छोड़कर, अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप नहीं।

पाकिस्तान सकारात्मक पहल ू
* सशक्त बल्लेबाजी मध्यक्रम (शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक, यूनुस खान)।
* जबर्दस्त तेज गेंदबाजी आक्रमण (मोहम्मद आसिफ, उमर गुल, सोहेल तनवीर)।
* शाहिद अफरीदी जैसा मैच विजेता खिलाड़ी (आमतौर पर बल्लेबाजी ज्यादा खतरनाक, इस स्पर्धा में गेंदबाजी में ज्यादा सफल)।
* पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत के खिलाफ खेलते वक्त प्रेरित रहते हैं।

नकारात्मक पहलू
* एकाध अवसर को छोड़कर बल्लेबाजी में अच्छी। शुरुआत नहीं मिल पा रही है।
* क्षेत्ररक्षण हमेशा की तरह इस स्पर्धा में भी अच्छा नहीं।
* चौथा तथा पाँचवाँ गेंदबाज खर्चीला साबित हो सकता है।
* पिछले कुछ समय से भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या