एक मैच के लिए 2 करोड़ डॉलर

Webdunia
सोमवार, 25 फ़रवरी 2008 (19:17 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग से प्रतिस्पर्धा करने की चाहत रखने वाले टेक्सॉस के अरबपति एलन स्टैनफोर्ड ने अगले साल वेस्टइंडीज में एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के क्रिकेटरों के सामने 2 करोड़ डॉलर की पेशकश की है।

वह ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश क्रिकेटरों को एक ऑल स्टार टीम के खिलाफ खेलने के लिए लुभा रहे हैं, जिसमें विजेता को कुल दो करोड़ अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार मिलेगा।

स्टैनफोर्ड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड या भारत के खिलाड़ियों के पास यहां कैरेबियाई सरजमीं पर खेलने और लाखों डॉलर कमाने का मौका है। मुझे लगता है शायद ऐसा होगा।

' सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' के अनुसार उन्होंने कहा कि अभी यह शुरुआत है लेकिन मुझे लगता है कि अगले साल यह हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल उसके क्रिकेटरों के लिए इसी तरह के आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था।

स्टैनफोर्ड ने पिछले साल सितंबर में ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सामने वेस्टइंडीज में खेलने का प्रस्ताव रखा था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या