एशेज में इंग्लैंड का सफाया कर देंगे-पोटिंग

Webdunia
सोमवार, 16 अगस्त 2010 (20:46 IST)
इंग्लैंड इस समय घरेलू श्रृंखला में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोटिंग का मानना है कि उनकी टीम प्रतिष्ठित एशेज टेस्ट श्रृंखला में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड का 5-0 से सफाया कर सकती है।

पोटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2006 में इंग्लैंड को 5-0 से हरा चुकी है और पोटिंग का मानना है कि इस बार भी टीम में यह कारनामा कर दिखाने का दम है।

उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल हो सकता है और इस बारे में संदेह की कोई वजह नहीं है। 25 नवंबर से शुरू हो रही एशेज श्रृंखला का पिछला संस्करण इंग्लैंड ने जीता था जिसके बाद इस बार पोटिंग पर सिरीज जीतने का भारी दबाव है।

उन्होंने कहा कि जीतना या हारना हमारे ऊपर है। वही टीम जीतेगी जो परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझेगी और खुद को उसके अनुसार ढालेगी। हमने अपनी पिछली गलतियों से कई सबक सीखे हैं और हम उन्हें फिर नहीं दोहराएँगे।

ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय ग्लेन मैकग्रा और शेन वार्न जैसे स्टार गेंदबाज नहीं हैं। इनकी मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने 2007 में इंग्लैंड को दस विकेट से रौंदा था, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलियाई दबदबा कम हुआ और पिछले वर्ष ओवल में उसे मेजबान टीम के हाथों 197 रन की शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी थी तथा सिरीज भी 2-1 से गँवानी पड़ी थी।

पोटिंग ने कहा कि संभवतः हमारी हार का कारण हमारी बल्लेबाजी का धराशायी होना था। इसके बाद हम इंग्लिश टीम को आउट भी नहीं कर सके। लेकिन हमने इस हार से सबक सीखा और दस में से आठ टेस्ट जीते। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे