एसीसी को मेजबान की तलाश

Webdunia
रविवार, 31 जनवरी 2010 (15:51 IST)
एशियाई क्रिकेट परिषद ने अगले एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अब भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की रूख किया है क्योंकि प्रायोजकों और प्रसारकों ने मेजबानी के लिए मलेशिया को नकार दिया है।

एसीसी इस वर्ष के अंत में एशिया कप की मेजबानी की योजना बना रहा है और पिछली कार्यकारी समिति की बैठक में संभावित मेजबान के रूप में मलेशिया और चीन पर चर्चा की गई थी।

एसीसी के अध्यक्ष एजाज बट ने कहा कि मलेशिया दौड़ में सबसे आगे था, लेकिन मौसम की समस्या के कारण हम टूर्नामेंट का आयोजन एक विशेष समय में कराना चाहते हैं। लेकिन प्रसारकों ने भी मलेशिया में दिलचस्पी नहीं दिखाई, इसलिये हमने अपनी योजना बदली है।

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन की अध्यक्षता में काम कर रही एक विशेष समिति टूर्नामेंट के स्थल का फैसला करेगी।

उन्होंने कहा कि हम अब संभावित स्थलों के रूप में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश पर नजर लगाए हैं। यह समिति ही मेजबान देश का फैसला करेगी।

पाकिस्तान ने 2008 में कराची और लाहौर में पिछले एशिया कप का आयोजन किया था, लेकिन इसके बाद से देश में सुरक्षा हालात ठीक नहीं हैं, जिससे यहाँ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन रूक गया है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे