ऑस्ट्रेलियाई टीम में क्रेजा की जगह हौरित्ज

Webdunia
सोमवार, 22 दिसंबर 2008 (20:52 IST)
ऑस्ट्रेलिया ने 24 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए नाथन हौरित्ज और बेन हेलफेनहास को टीम में शामिल किया है, जबकि ऑफ स्पिनर जेसन क्रेजा को जगह नहीं दी गई है।

27 वर्षीय हौरित्ज ने अबतक केवल दो टेस्ट खेलें हैं। उन्होंने वर्ष 2004 में भारत के खिलाफ एक और पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेला है।

चयनकर्ता प्रमुख एंड्रयू हिल्डिच ने क्रेजा को बाहर रखने के सवाल पर कहा कि क्रेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में बहुत ज्यादा रन लुटाए, जिसके कारण मेजबान टीम अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में असफल रही।

उन्होंने कहा ‍कि क्रेजा एक शानदार स्पिनर हैं, लेकिन पर्थ में असफलता के बाद हमने सोचा कि दूसरे छोर से भी हम तेज गेंदबाज की युक्ति ही अपनाए ताकि मेहमान टीम पर दबाव बनाया जा सके।

उधर पिछले कुछ समय से असफल चल रहे तेज गेंदबाज ब्रेट ली और ओपनर मैथ्यू हैडन को टीम में बनाए रखा गया है। एक अन्य तेज गेंदबाज पीटर सिडल भी टीम में जगह बचाए रखने में कामयाब रहें हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम : रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क, ब्रैड हैडिन, नाथन हौरित्ज, मैथ्यू हैडन, बेन हेलफेनहास, माइकल हसी, मिशेल जॉनसन, साइमन कैटिच, ब्रेट ली, पीटर सिडल, एंड्रयू साइमंडस और शेन वॉटसन।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे