ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने साधा गंभीर पर निशाना

Webdunia
गुरुवार, 30 अक्टूबर 2008 (20:59 IST)
शेन वाटसन और साइमन कैटिच के साथ झड़प के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को आस्ट्रेलियाई मीडिया की आलोचना का सामना करना पड़ा है जिसने दावा किया है कि इस घटना ने इस साल भारत के विवादास्पद ऑस्ट्रेलिया दौरे की याद ताजा कर दी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाने वाले गंभीर ने कल वाटसन की गेंद पर दूसरा रन लेते समय इस तेज गेंदबाज को कोहनी मारी थी और इसके बाद वह कैटिच से भी उलझ पड़े थे।

द ऑस्ट्रेलियन ने लिखा है जिस कटुता ने इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला को लगभग बर्बाद कर दिया था वह तीसरे टेस्ट के पहले दिन फिर सामने आई। सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने लिखा है इसने पिछले एक दशक में सबसे खराब बर्ताव वाली टीम के रूप में भारतीय रिकार्ड को बरकरार रखा है।

ऑस्ट्रेलिया के विवादास्पद दौरे के बाद भारत सिरीज से पहले मैच रैफरी क्रिस ब्राड ने दोनों टीमों के कप्तानों को बेंगलुरु में पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर चेताते हुए उन्हें भावनाओं पर काबू रखने को कहा था। मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन पर चिल्लाने के लिए जहीर खान पर जुर्माना भी लगाया गया था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे