ऑस्ट्रेलिया का पाक दौरा अधर में

Webdunia
बुधवार, 7 नवंबर 2007 (12:54 IST)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अपनी टीम के फरवरी में प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे से पहले वहाँ की स्थिति पर नजर रखे हुए है। इस दौरे को लेकर कोई भी अंतिम निर्णय जनवरी में ही किया जाएगा।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने वहाँ आपातकाल लागू करने की घोषणा कर दी है जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का कहना है कि इसका क्रिकेट पर असर नहीं होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता पीटर यंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के जाने या न जाने के बारे में अभी से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अभी हमारा एक दल पाकिस्तान में मुआयना करने जाएगा। तब तक हम स्थिति पर नजरें रखे हुए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी और मार्च में तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है। एक बार पहले भी ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा सुरक्षा कारणों से स्थगित हुआ था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या