ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की पुष्टि

Webdunia
मंगलवार, 16 सितम्बर 2008 (15:14 IST)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने न ई दिल्ली में गत शनिवार को हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के बावजूद अपनी राष्ट्रीय टीम का भारत दौरा जारी रहने की आज पुष्टि कर दी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बम विस्फोटों से उत्पन्न सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के बाद भारत दौरे पर राष्ट्रीय टीम के तयशुदा कार्यक्रम से रवाना होने की पुष्टि कर दी। हालाँकि बम विस्फोटों के बाद सीए ने गत रविवार को कहा था कि भारत में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए वह एक टीम भेजेगा।

बोर्ड के मीडिया प्रभारी पीटर यंग ने सीए की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा है कि हमने सुरक्षा से संबंधित मशविरे की समीक्षा की है और पिछले सप्ताह के बाद से इसमें कोई बदलाव नहीं आया है।

सुरक्षा मशविरे में खिलाड़ियों को केवल सावधान रहने की सलाह दी गयी है। यंग ने कहा कि हमारी राय है कि सुरक्षा संबंधी कुछ चिंताएँ अवश्य हैं लेकिन केवल सावधानी बरतने की जरूरत है। हालाँकि दौरे को लेकर किसी तरह के समझौते की कोई बात नहीं है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?