ऑस्ट्रेलिया को हराना चुनौती : कैलिस

Webdunia
मंगलवार, 16 अक्टूबर 2007 (15:40 IST)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीत को क्रिकेट विश्वकप जीतने के बराबर मानते हैं।

109 टेस्ट और 261 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके कैलिस ने कहा कि यदि उनकी टीम अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतने में सफल रहती है और यह उनके कॅरियर की सबसे बड़ी सफलता होगी।

कैलिस ने कहा कि मैं निजी लक्ष्य को ज्यादा तरजीह नहीं देता, लेकिन हम अगले साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को उनकी जमीन पर टेस्ट श्रृंखला में हराना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया से जीतना मेरे लिए सबसे बड़ी बात होगी। वह विश्व की सबसे अच्छी टीम है इसलिए मुकाबला काफी कड़ा होगा। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतना विश्वकप विजय के बराबर होगा। मैं इस शानदार कामयाबी का महत्वपूर्ण साझीदार बनना चाहता हूँ। दक्षिण अफ्रीका को 2008 में पहले इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है।

32 वर्षीय कैलिस को ट्वेंटी-20 विश्वकप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में नहीं रखा गया था, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन शतकों के साथ 421 रन बनाए हैं।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट से कुछ दिनों के लिए आराम और पाकिस्तान की आसान पिचें उनके लिए मददगार साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में पिचें बल्लेबाजों के अनुकूल है। मुझे खुद को व्यवस्थित करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]