ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम घोषित

सहवाग का चयन हैरानी भरा

Webdunia
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के अहम दौरे के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम में वीरेंद्र सहवाग को फिर से शामिल कर हैरानी भरा फैसला करके उन्हें अपनी प्रतिभा साबित करने का शानदार मौका दिया है, जबकि राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज पंकजसिंह टीम में स्थान बनाने वाले एकमात्र नए चेहरे रहे।

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने जब 24 संभावितों की घोषणा की थी तो इस सूची में सहवाग का नाम शामिल नहीं था, इसलिए यह काफी हैरानी भरा फैसला माना जा रहा है, लेकिन वह इस महीने के अंत में शुरू होने वाले दौरे पर गौतम गंभीर के स्थान पर टीम में शामिल हुए हैं। गंभीर को कंधे में चोट के कारण इससे बाहर रखा गया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने चयन समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की जिसमें 22 वर्षीय पंकजसिंह एकमात्र नया चेहरा है। पंकज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इसकी बदौलत ही वह चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे।

भारत के कुछ मुख्य खिलाड़ी जैसे सचिन तेंडुलकर, महेंद्रसिंह धोनी, जहीर खान और रूद्रप्रताप सिंह पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। इन्हें टीम में शामिल किया गया है। सहवाग और पंकज के अलावा चुनी गई इस टीम में कोई बड़ा फेरबदल नहीं किया गया है।

भारतीय टीम : अनिल कुंबले (कप्तान), महेन्द्रसिंह धोनी, सौरव गांगुली, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, वसीम जाफर, जहीर खान, आरपी सिंह, युवराजसिंह, हरभजनसिंह, ईशान्त शर्मा, दिनेश कार्तिक, इरफान पठान, वीरेन्द्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और पंकजसिंह।

पंकजसिंह राजस्थान के हैं और बेहद प्रतिभाशाली गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे में 4 टेस्ट मैच और एक ट्‍वेंटी-20 मैच खेलना है। पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसम्बर तक मेलबोर्न में खेला जाएगा, जबकि ट्‍वेंटी-20 मैच 1 फरवरी को मेलबोर्न में ही होगा।

टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम त्रिकोणीय सिरीज में हिस्सा लेगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया के अलावा तीसरी टीम श्रीलंका होगी। त्रिकोणीय सिरीज का पहला मैच 3 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 फरवरी को ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सिरीज

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे