ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराया

Webdunia
बुधवार, 3 सितम्बर 2008 (23:10 IST)
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहाँ बांग्लादेश को दूसरे एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट से रौंदकर तीन मैचों की सिरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

मरारा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 36.1 ओवर में महज 117 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 22.4 ओवर में दो विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा लिए।

मेजबान टीम की ओर से ओपनर ज्याफ शान मार्श ने 69 रन की नाबाद पारी खेली। उनके जोड़दार शेन वॉटसन ने 29 रन का योगदान दिया, जबकि कप्तान माइकल क्लार्क महज एक रन ही जोड़ सके। बांग्लादेश की ओर से शकीब अल हसन ने 38 रन देकर दो विकेट लिए।

इससे पहले बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर तमीम इकबाल बिना खाता खोले ही नैथन ब्रेकन का शिकार बने। उनके जोड़ीदार मेहराब हुसैन जूनियर भी महज एक रन बनाकर ब्रेकन की गेंद पर माइक हसी के हाथों लपके गए। पंद्रह रन तक मेहमान टीम के तीन बल्लेबाज पैवेलियन पहुँच चुके थे।

बांग्लादेश की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज धीमन घोष ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि जे. सिद्दीक ने 21 रन का योगदान दिया। मेहमान टीम की दुर्गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके आठ बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुँच पाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल जानसन ने 6.1 ओवर में महज 17 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन पहुँचाया। ब्रेकन, माइकल क्लार्क और केमरून व्हाइट ने दो-दो विकेट बाँटे, जबकि जेम्स होप्स को एक विकेट मिला। मार्श को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सिरीज को तीसरा और अंतिम मैच शनिवार को खेला जाएगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?