ऑस्ट्रेलिया-पाक दौरे का कार्यक्रम

Webdunia
मंगलवार, 12 जून 2007 (23:16 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका में ट्वंटी-20 विश्व चैंपियनशिप से लौटने के तुरंत बाद ही ऑस्ट्रेलिय ा से सात एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी होगी।

भारत इसके बाद नवंबर में पाकिस्तान की भी मेजबानी करेगा, जिसके खिलाफ वह 3 टेस्ट और 5 एकदिवसीय मैच खेलेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की कार्यसमिति ने यहाँ इन दोनों श्रृंखला के कार्यक्रम को हरी झंडी दे दी गई।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के विरोध के बावजूद दिल्ली को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की ही मेजबानी हासिल हो पाई। डीडीसीए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच की भी माँग कर रहा था। कानपुर को लंबे अर्से बाद एकदिवसीय मैच की मेजबानी हासिल हुई है।

विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम 25 सितंबर को भारत आएगी। इससे पहले सितंबर में ही दक्षिण अफ्रीका में पहला ट्वंटी-20 विश्व कप आयोजित किया जाएगा।

पाकिस्तान की टीम 2 नवंबर को आएगी और एकदिवसीय श्रृंखला से पहले एक अभ्यास मैच खेलेगी जिसका मैच स्थल अभी तय नहीं किया गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम अगले साल मार्च में तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलने भारत आएगी। श्रृंखला का कार्यक्रम अभी तय नहीं किया गया है। दोनों श्रृंखलाओं का कार्यक्रम इस प्रकार है।

ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला का कार्यक्रम

पहला एकदिवसीय 29 सितंबर बंगलोर (डे-नाइट)
दूसरा एकदिवसीय 2 अक्टूबर कोच्चि
तीसरा एकदिवसीय 5 अक्टूबर हैदराबाद
चौथा एकदिवसीय 8 अक्टूबर गुवाहाटी
पाँचवा एकदिवसीय 11 अक्टूबर वडोदरा
छठा एकदिवसीय 14 अक्टूबर नागपुर
सातवां एकदिवसीय 17 अक्टूबर मुंबई

पाकिस्तान श्रृंखला का कार्यक्रम

अभ्यास मैच 4 नवंबर (स्थान तय नहीं)
पहला एकदिवसीय 6 नवंबर फरीदाबाद
दूसरा एकदिवसीय 9 नवंबर मोहाली
तीसरा एकदिवसीय 12 नवंबर कानपुर
चौथा एकदिवसीय 15 नवंबर ग्वालियर
पाँचवाँ एकदिवसीय 18 नवंबर जयपुर
पहला टेस्ट 22 से 26 नवंबर दिल्ली
दूसरा टेस्ट 30 नवंबर से 4 दिसंबर कोलकाता
तीसरा टेस्ट 8 से 12 दिसंबर बंगलोर

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?