ऑस्ट्रेलिया भारत में दो अभ्यास मैच खेलेगा

Webdunia
बुधवार, 3 सितम्बर 2008 (23:10 IST)
ऑस्ट्रेलियाई टीम आगामी भारत दौरे में एक अभ्यास मैच की जगह दो अभ्यास मैच खेलेगी। क्रिकइंफो के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दो अभ्यास मैच खेलने की पुष्टि कर दी है। नए कार्यक्रम के तहत अब ऑस्ट्रेलिया एक अतिरिक्त अभ्यास मैच राजस्थान क्रिकेट संघ के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के खिलाफ खेलेगा।

पाकिस्तान में होने वाली चैपियन्स ट्रॉफी के स्थगित हो जाने से ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे सितंबर महीने में खाली है। ऐसे में उसे अक्टूबर में होने वाले भारत दौरे से पहले उप महाद्वीप में मैच खेलकर तैयारी का पर्याप्त मौका नहीं मिल पाएगा, इसलिए अब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे के लिए अपने पहले के तय कार्यक्रम से पहले पहुँचना चाहता है, ताकि उसके खिलाडी यहाँ के वातावरण में खुद को ढाल सकें।

ऑस्ट्रेलिया अपने भारत दौरे के दौरान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले विवादास्पद घरेलू सीरीज में भारत को 2-1 से हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा अगले सप्ताह होने की संभावना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट नौ अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?