ऑस्ट्रेलिया से कहीं और नहीं खेलेंगे-पीसीबी

Webdunia
शनिवार, 26 जनवरी 2008 (15:11 IST)
पीसीबी ने साफ कर दिया है कि वह न तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे को कहीं और कराने की इच्छा रखता है और न ही वह एशिया कप की मेजबानी के अधिकार को छोड़ने को तैयार हैं।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि उसने पीसीबी को पत्र लिखा था कि अगर पाकिस्तान अपने देश में सुरक्षा स्थिति या अन्य देशों के यहाँ खेलने में हिचकने के कारण टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर पाता है तो वह इसकी मेजबानी के लिए तैयार है।

लेकिन पीसीबी अध्यक्ष नसीम अशरफ ने कहा कि उन्हें श्रीलंका बोर्ड की ऐसी कोई पेशकश नहीं मिली है और वह टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार छोड़ने की इच्छा भी नहीं रखते, क्योंकि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन कराना एकदम सुरक्षित है।

अशरफ ने कहा- हमें नहीं पता कि आखिर क्यों पाकिस्तान की स्थिति को लेकर इतनी चिंता और बात की जा रही हैं। जिम्बॉब्वे बिना किसी समस्या के वर्तमान में देश का दौरा कर रही है और अतीत में भी हमें किसी टीम को लेकर कोई परेशानी नहीं रही।

उन्होंने कहा हम सभी मेहमान टीमों की सुरक्षा करने में सक्षम हैं। हम निश्चित तौर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही एशिया कप की मेजबानी करेंगे।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या