ओझा को स्वप्निल शुरुआत का भरोसा

Webdunia
मंगलवार, 16 सितम्बर 2008 (16:47 IST)
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भले ही बाएँ हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने ड्रेसिंग रूम में समय बिताया ह ो, लेकिन इससे वे निराश नहीं है और उन्हें पूरा भरोसा है कि अनुभवहीन होने के बावजूद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने टेस्ट करियर की स्वप्निल शुरुआत करेंगे।

ओझा ने कहा कि अगर वह नौ अक्टूबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में चुने गए तो स्पिन के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के कुछ कमजोर होने के बावजूद उन्हें गेंदबाजी करना चुनौती होगा।

ओझा ने हैदराबाद से कहा टेस्ट मैच खेलना सबका सपना होता है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण बेहतरीन है। मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन मुझे स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी के बारे में पता है। अगर मौका मिला तो मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

ईरानी ट्राफी के लिए दिल्ली के खिलाफ शेष भारत की टीम में चुने गये ओझा को विश्व चैम्पियन के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की कठिन श्रृंखला से पहले मैच अभ्यास का यही मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे।

ओझा ने कहा ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए अब भी कुछ समय है। फिलहाल मेरा ध्यान ईरानी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन और टेस्ट श्रृंखला में जगह सुनिश्चित करने पर है। मैं कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता। ईरानी ट्रॉफी मैच 24 से 28 सितंबर तक वडोदरा में खेला जाएगा।

यह पूछने पर भारत-श्रीलंका टेस्ट श्रृंखला में मौका नहीं मिलने से क्या वह निराश हैं? ओझा ने कहा अंतिम एकादश में न चुने जाने के कारण ड्रेसिंग रूप में समय बिताना बिलकुल भी निराशाजनक नहीं है।

उन्होंने कहा डेसिंग रूम का माहौल ही अपने आप में प्रेरणादायी होता है। मुझे पता है कि मुझे भी मौका मिलेगा। मुझे इस मौके का इंतजार करना होगा और मौका मिलने पर इसका फायदा उठाना होगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?