और कितने रिकॉर्ड बनाएँगे मैग्राथ?

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (03:02 IST)
विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर जब बिना खाता खोले पहली गेंद पर आउट हुए तो यह उन मैचों में ग्लेन मैग्राथ के वन-डे क्रिकेट कॅरियर का 300वाँ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है।

मैग्राथ की इस उपलब्धि पर ज्यादा गौर नहीं किया गया। हालाँकि इस खास रिकॉर्ड की सूची में मैग्राथ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (326 विकेट) और मुथैया मुरलीधरन (305) के बाद तीसरे पायदान पर आ गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने विश्व कप में अब तक 25 विकेट झटके हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस सूची में चमिंडा वास (2002-03 में 23 विकेट) तथा शॉन टेट विकेट (2007 में 23 विकेट) संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

दरअसल मैग्राथ ने दूसरी दफा एकदिवसीय टूर्नामेंट में 25 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले उन्होंने 1998-99 की यूनाइटेड वर्ल्ड सिरीज के 11 मैचों में 22.52 की औसत से 27 विकेट चटकाए थे।

' पिजन' ने विश्व कप के 38 मैचों में 70 विकेट लिए हैं, जो किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इत्तेफाक की बात है कि उनके 67 विकेट उन मैचों में हैं, जिनमें टीम ने जीत दर्ज की।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?