कंगारुओं को दबोचने को तैयार धोनी के शेर

Webdunia
शनिवार, 16 फ़रवरी 2008 (17:21 IST)
युवा जोश से लबरेज टीम इंडिया रविवार को विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को यहाँ होने वाले दिन-रात के मुकाबले में एक और शिकस्त देकर फाइनल की अपनी राह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेगी।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में युवा खिला‍ड़ियों से लैस भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को कामनवेल्थ बैंक त्रिकोणीय वनडे सिरीज में अब तक जोरदार टक्कर दी है और इस मैच को भी वह जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। इस मैच में मिली जीत से उसे फाइनल तक पहुँचने में काफी सहूलियत हो जाएगी।

दोनों टीमों के बीच इस सिरीज का यह तीसरा मैच होगा। भारत ने इससे पहले हुए दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जबर्दस्त टक्कर देते हुए यह साबित कर दिया है कि अब वह वनडे क्रिकेट में भी उसके वर्चस्व को समाप्त करने के लिए एकदम तैयार है। इनमें से एक मैच पाँच विकेट से जीता था जबकि बारिश के कारण रद्द हुए एक अन्य मैच में भी वह बढि़या स्थिति में था।

बहरहाल इस मैच में भारत को सबसे मजबूत कड़ी माने जाने वाली बल्लेबाजी पर ही नजदीकी नजर रखनी होगी। मध्यक्रम में बाएँ हाथ के आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह की लगातार नाकामी ने टीम प्रबंधन के माथे पर चिंता की गहरी लकीरें पैदा कर दी हैं।

कई समीक्षकों ने तो युवराज की जगह पर घरेलू क्रिकेट में शानदार फार्म में रहे सुरेश रैना को मौका देने की वकालत की है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत गत दो वर्षों में अपने सर्वाधिक सफल वनडे बल्लेबाज युवराज को एक और मौका देता है अथवा रैना उनका स्थान लेते हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]