कनेरिया ने दिया एसेक्स का ‘क्लीयरेंस लेटर’

Webdunia
रविवार, 15 मई 2011 (17:51 IST)
पाकिस्तान के लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए दोबारा योग्य बनने की कवायद के तहत पीसीबी को अपनी पूर्व काउंटी टीम एसेक्स का ‘क्लीयरेंस लेटर’ दिया।

कनेरिया ने पुष्टि की कि उन्होंने बोर्ड के निर्देश के मुताबिक एसेक्स से पत्र लेकर पीसीबी को भेज दिया है।

उन्होंने कह मुझे एसेक्स से क्लीयरेंस मिल गया है और अब यह पीसीबी पर निर्भर करता है कि वह क्या कदम उठाता है। निजी तौर पर मैं काफी बेताब था कि क्लीयरेंस हासिल करूं और राष्ट्रीय टीम में चयन का दोबारा दावेदार बनूं।

पीसीबी ने पिछले हफ्ते इस लेग स्पिनर को बोर्ड की इंटीग्रिटी समिति से दोबारा क्लीयरेंस लेने का मौका दिया था जिससे कि वह राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए खुद को उपलब्ध कर सके।

बोर्ड ने इसके लिए कनेरिया को अपनी पुरानी काउंटी एसेक्स का क्लीयरेंस लाने को कहा था जिसमें लिखा हो कि पुलिस मामले में अब उनकी (कनेरिया) जरूरत नहीं है।

पिछले साल एसेक्स पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में कनेरिया और एसेक्स के उनके साथी खिलाड़ी मार्विन वेस्टफील्ड के खिलाफ तीन महीने तक जांच की थी। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?