कपिल एनसीए से बर्खास्त

Webdunia
मंगलवार, 21 अगस्त 2007 (23:49 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यहाँ एस्सेल ग्रुप की नवगठित इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) पर जवाबी हमला बोलते हुए पूर्व कप्तान कपिलदेव को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया।

इसके अलावा बीसीसीआई ने आईसीएल से जुड़े 48 भारतीय खिलाड़ियों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं और पूर्व खिलाड़ियों को मिलने वाली पेंशन भी बंद कर दी है।

एनसीए के उपाध्यक्ष अजय शिर्के को कपिल की बर्खास्तगी से खाली हुए पद की अंतरिम जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीसीसीआई की 28 सितंबर को होने वाली सालाना आम सभा की बैठक में इस पद पर नियुक्ति का फैसला किया जाएगा। बीसीसीआई की यहाँ हुई विशेष आम सभा की बैठक में ये फैसले किए गए।

बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने कहा कि हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जो भी खिलाड़ी बीसीसीआई के अलावा किसी दूसरे संगठन से जुड़ेगा, वह बोर्ड से मिलने वाले लाभ से वंचित हो जाएगा।

भारत को वर्ष 1983 में विश्व कप का खिताब दिला चुके कपिल को आईसीएल कार्यकारी बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया ह ै। बीसीसीआई द्वारा लीग को मान्यता देने से इनकार करने के बाद भी कपिल ने आईसीएल से अपना संबंध खत्म नहीं किया है। उल्टे उन्होंने बीसीसीआई को ही अपने खिलाफ कार्रवाई की चुनौती दे डाली थी।

आईसीएल ने सोमवार को क्रिकेटरों के अपने साथ जुड़ने की घोषणा की थी, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूसनर के अलावा 48 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।

श्रीनिवासन ने घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों की मैच फीस में इजाफा करने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी के लिए अब खिलाड़ियों को हर मैच के लिए 35 हजार रुपए मिलेंगे।

इसके अलावा घरेलू टूर्नामेंटों के लिए इनाम की राशि बढ़ाकर चार करोड़ 20 लाख रुपए कर दी गई है। बोर्ड की कोलकाता में क्षेत्रीय क्रिकेट अकादमी खोलने की भी योजना है। इसके अलावा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 10 करोड़ रुपए की लागत से एक कला संग्रहालय भी बनाया जाएगा। श्रीनिवासन ने कहा था कि राजधानी दिल्ली में इंडोर क्रिकेट अकादमी शुरू की जाएगी।

बैठक में लिए गए दूसरे फैसलों के बारे में उन्होंने कहा कि बैठक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दिशा-निर्देशों के तहत बीसीसीआई अध्यक्ष का चुनाव कार्यकाल समाप्त होने से एक साल पहले ही कर लिया जाएगा, ताकि निर्वाचित अध्यक्ष को बोर्ड की कार्यप्रणाली की अच्छी जानकारी हो सके और चुनाव भी सही तरीके से संपन्न हों।

उन्होंने कहा कि बैठक में चयनकर्ताओं को उनके काम के लिए वेतन दिए जाने का फैसला भी सर्वसम्मति के आधार पर किया गया। हालाँकि चयनकर्ता बनने के लिए कम से कम पाँच टेस्ट और 15 वनडे खेलने की शर्त में छूट दी गई है और अब राज्य संघों की प्रबंध समिति के सदस्य भी चयनकर्ता बन सकेंगे।

बोर्ड की वेबसाइट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वेबसाइट लगभग तैयार है, कुछ ही काम बाकी है और इसे आगामी कुछ महीनों में काम शुरू कर दिया जाएगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या