कप्तानी के कारण बल्लेबाजी प्रभावित-यूसुफ

Webdunia
मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (15:15 IST)
FILE
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने कहा है कि हो सकता है कि कप्तानी की वजह से उनका निजी प्रदर्शन खराब हुआ हो लेकिन बावजूद इसके वह अपनी टीम का नेतृत्व करते रहना चाहते हैं।

यूसुफ ने कहा हो सकता है कि कप्तानी का असर मेरी बल्लेबाजी पर पड़ रहा हो। मैं इससे पहले अच्छे फॉर्म में था लेकिन अब मुझे ही पता नहीं है कि मैं खराब कैसे खेल रहा हूँ।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे में मेरा प्रदर्शन पहले के दो दौरे से बेहतर रहा है। हाँ ये जरूर है कि इस बार मैं ज्यादा रन नहीं बना सका। मैं कप्तानी का आनंद उठा रहा हूँ और मैं आगे भी ऐसा करते रहना चाहता हूँ।

उन्होंने कहा हो सकता है कि मुझ पर बहुत दबाव हो और बल्लेबाजी के दौरान यह सामने आ जाता हो लेकिन किसी न किसी को तो कप्तानी करनी ही होगी। मैंने तो अभी शुरुआत की है और सिफ छह टेस्टों में ही कप्तानी की है लेकिन जिस परिस्थिति में मैंने कप्तानी का दायित्व संभाला है, वह अपने आप में कठिन था। मुझे लगता है कि मैंने अभी तक ठीक ठाक ही किया है।

गौरतलब है कि यूसुफ ने जब से कप्तानी संभाली है उनकी बल्लेबाजी में गिरावट ही देखी गई है। वह पिछले नौ टेस्टों में केवल एक ही शतक लगा पाए हैं। इसके अलावा आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की टेस्ट सिरीज में उनका प्रदर्शन और भी बुरा रहा है। वह इस सिरीज की छह पारियों में 30 से भी कम के औसत से रन बनाए हैं और केवल एक अर्द्धशतक लगा पाने में सफल रहे।

हालाँकि यूसुफ का मानना है कि उनकी कप्तानी की आलोचना करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने तो अभी अभी कमान संभाली है और कप्तानी कोई पैदायशी नहीं होता है। इसमें वक्त लगता है। मैं खुद में निखार लाने के लिए किसी से भी मदद लेने को तैयार हूँ। मेरे आलोचक कहते हैं कि मैंने गलतियाँ की हैं। चलिए मैं भी मानता हूँ कि मैंने गलतियाँ की लेकिन आप ही बताए कि क्या किया जाए। मैं अभी सीख रहा हूँ और उम्मीद है कि आगे बेहतर करूँगा।

यूसुफ ने अपनी युवा टीम का भी बचाव करते हुए कहा कि इससे मजबूत पाकिस्तानी टीम भी ऑस्ट्रेलिया में हारी है। उन्होंने कहा कि अब ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान है। हम सिडनी में जीत के करीब पहुँचकर फिसल गए। हमारे लिए यह निराशाजनक था। क्रिकेट में तो ऐसा चलते ही रहता है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]