कमान संभालने को तैयार हैं यूनुस

Webdunia
शुक्रवार, 14 दिसंबर 2007 (18:09 IST)
पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान का मन बदल गया है और अब वह राष्ट्रीय टीम की कमान संभालने को तैयार है ं, लेकिन इससे पहले वह क्रिकेट बोर्ड से कुछ मुद्दे साफ करना चाहते हैं।

यूनुस ने कहा अगर बोर्ड चाहता है कि मैं टीम की कमान संभालूँ तो मैं इसके लिए तैयार हूँ, लेकिन इससे पहले हमें बैठकर चर्चा करनी होगी और कुछ चीजों को अंतिम रूप देना होगा।

भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान कप्तान शोएब मलिक के चोटिल होने के कारण यूनुस ने कोलकाता और बें गलुर ू में टीम की कप्तानी की थी। पाकिस्तान ने मलिक की कप्तानी में एकदिवसीय श्रृंखला और पहला टेस्ट मैच गँवा दिया था।

यूनुस ने कहा कि कप्तान नियुक्त करने का अधिकार बोर्ड का है और अगर वह इस काम के लिए उन्हें नियुक्त करना चाहते हैं तो वह इस मुद्दे पर उनसे चर्चा को तैयार हैं।

यूनुस के अनुसार मैं सिरीज सिरीज की अहमियत को देखते हुए भारत दौर पर उपकप्तानी के लिए तैयार हुआ था। अगर ये मैच किसी और टीम के खिलाफ होते तो शायद मैं यह जिम्मेदारी नहीं लेता, लेकिन अब अगर बोर्ड को लगता है कि मैं अच्छा टेस्ट कप्तान हो सकता हूँ तो मैं इसके लिए तैयार हूँ, लेकिन उनसे बात करने के बाद।

यूनुस ने कहा कि क्रिकेट खेलने और टीम का नेतृत्व करने के उनके अपने तरीके हैं। उन्होंने कहा अगर टीम मेरी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करती है तो मुझे बहुत खुशी होगी, लेकिन मैं किसी से नहीं कह रहा कि मुझे यह काम सौंपा जाए। यह बोर्ड का विशेषाधिकार है कि वह क्या चाहते है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे