कानपुर के कमला क्लब का विस्तार

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (07:01 IST)
घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने और प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ प्रदान करने के लिए कानपुर के कमला क्लब क्रिकेट ग्राउंड का विस्तार किया जा रहा है।

यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के निदेशक ज्योति वाजपेयी ने बताया कि यूपीसीए घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताएँ रणजी ट्रॉफी और देवघर ट्रॉफी के मैचों का लगातार आयोजन करता आ रहा है।

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के एक मात्र क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए न उपलब्ध कराने के कारण सभी क्रिकेट प्रतियोगिताएँ कमला क्लब में आयोजित की जाती है।

उन्होंने बताया कि इसी के मद्रदेनजर कमला क्लब को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के अनुरूप बनाया जा रहा है और साथ ही यहाँ अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप करीब एक करोड़ रुपए की लागत से तरणताल का निर्माण कराया जा रहा है, जो इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।

बाजपेयी ने बताया कि क्लब के ग्राउंड विस्तार योजना के तहत यहाँ नई पिचों का निमार्ण किया गया है ताकि यहाँ अधिक से अधिक मैच कराए जा सके।

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के लिए यूपीसीए द्वारा बनाए जाने वाले क्रिकेट स्टेडियम के लिए कानपुर के आसपास कई स्थानों पर स्थल निरीक्षण किया गया है और स्थल का चयन होते ही स्टेडियम का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?