कामरान के ससुर ने हैदर के खिलाफ किया मुकदमा

Webdunia
मंगलवार, 26 अप्रैल 2011 (15:44 IST)
लंदन में पांच महीने छिपने के बाद पाकिस्तान लौटने वाले विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। क्रिकेटर कामरान अकमल के ससुर ने हैदर के खिलाफ 10 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। गौरतलब है कि हैदर ने सोमवार को स्वदेश लौटने पर एक टीवी चैनल पर दावा किया था कि कामरान के ससुर सट्टेबाज हैं और वह मैच फिक्सिंग में शामिल हैं।

कामरान के ससुर के वकील बदरूजमां ने कहा कि हैदर के घर पर सोमवार शाम को मानहानि नोटिस भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मुवक्किल प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं और वह इस तरह के आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हैदर को अब या तो अपने आरोपों को साबित करने के लिए सबूत पेश करने होंगे या सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ेगी, वरना वह कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।’’

अधिवक्ता ने कहा कि उनके मुवक्किल ने पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर पर 10 करोड़ रुपए का मानहानि मुकदमा दायर किया है। इससे पहले कामरान ने भी हैदर को चेताते हुए कहा कि वह या तो सबूत पेश करें वरना कानूनी कार्रवाई झेलें। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]