कुंबले भी कप्तानी की दौड़ में शामिल

Webdunia
गुरुवार, 8 नवंबर 2007 (12:37 IST)
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के टेस्ट कप्तानी संभालने से इनकार करने के बाद वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट टीम की अगुवाई करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन अब दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले भी इस होड़ में शामिल हो गए हैं।

कुंबले ने टेस्ट कप्तानी सौंपे जाने पर यह जिम्मेदारी स्वीकार करने की मंशा जताकर चयनकर्ताओं का काम और मुश्किल कर दिया है। कुंबले ने वेबसाइट 'क्रिकइंफो' को दिए साक्षात्कार में कहा कि कप्तानी का प्रस्ताव मिलने पर वे निश्चित तौर पर सकारात्मक जवाब देंगे।

भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले इस लेग स्पिनर ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि इसको इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है। मैं पहले भी यह बात कह चुका हूँ। कुंबले वनडे से संन्यास लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट पर भी ध्यान दे रहे हैं और उन्हें काफी सूझबूझ वाला खिलाड़ी माना जाता है।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि मैं टेस्ट कप्तानी की दौड़ में शामिल हूँ भी या नहीं, लेकिन अगर मेरे सामने इस तरह का कोई प्रस्ताव आता है तो यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात होगी। मुझे जब भी कोई जिम्मेदारी दी गई है, मैंने उसे पूरी शिद्दत से निभाया है, लेकिन मैं इसके बारे में कोई फैसला नहीं कर सकता।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या