केर्न्स को अच्छे प्रस्ताव का इंतजार

Webdunia
सोमवार, 24 सितम्बर 2007 (22:48 IST)
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने आईसीएल से जुड़ने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि अच्छा प्रस्ताव मिलने पर ही वह क्रिकेट में वापसी करेंगे।

केर्न्स से जब आईसीएल से जुड़ने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आईसीए ल, यह क्या है?

लोटे सुपर स्किल्स कार्यक्रम को शुरू करने के लिए यहाँ पहुँचे केर्न्स ने कहा कि असल में उनकी तरफ से कुछ बात हुई थी, लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूँ कि मैंने किसी से सीधे बात नहीं की। न्यूजीलैंड में मेरा एजेंट है ं, जो इन सब बातों का ख्याल रखते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं जानता हूँ कि क्या हो रहा है, लेकिन मैंने किसी से अनुबंध नहीं किया है। मैं अभी संन्यास के बाद के जीवन का लुत्फ उठा रहा हूँ और फिलहाल वापसी का इरादा नहीं है। कोई अच्छा प्रस्ताव मिलने पर ही मैं वापसी पर विचार करूँगा, लेकिन ऐसा कोई भी फैसला करने से पहले मुझे अभ्यास शुरू करके अपना वजन कम करना होगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या