केविन की पसंद हैं अफ्रीकी कोच

Webdunia
काउंटी टीम नॉटिंघमशर के पूर्व क्रिकेट निदेशक मिक नेवेल का दावा है कि केविन पीटरसन का इंग्लैंड के कोच पीटर मूर्स से रिश्ता शुरू से ही तनावपूर्ण था क्योंकि यह कप्तान सिर्फ दक्षिण अफ्रीकी कोचों और विश्व स्तरीय खिलाड़ियों का ही सम्मान करता है।

पीटरसन ने रिश्तों में आई दरार के कारण 2004 में नॉटिंघमशायर से करार तोड़ दिया था। नेवेल ने कहा कि पीटरसन का कोच बनना काफी कठिन है।

नेवेल ने स्पोर्ट्स मेल से कहा कि केविन के लिए कोच दक्षिण अफ्रीकी या फिर कोई विश्वस्तरीय क्रिकेटर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इनके अलावा जो भी कोई होगा, उसे केविन के साथ काम करने में परेशानी होगी। अगर आप मूर्स जैसे औसत काउंटी खिलाड़ी हैं और आपने काउंटी मैचों के लिए कोचिंग करते हुए महारत हासिल की है तो केविन के लिए इसका कोई मतलब नहीं होगा। वह उनका सम्मान नहीं करेंगे।

नेवेल ने कहा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ख्याति और नाम के आधार पर पीटर मूर्स केविन के लिए कुछ महत्व नहीं रखते। उन्होंने काफी समय दक्षिण अफ्रीकी कोचों के साथ ही बिताया है और उन्होंने ही पीटरसन को क्रिकेट सिखाया है। वह राइसी (क्लाइव राइस) के साथ काम करना अधिक पसंद करते हैं और उनके डंकन फ्लेचर के साथ भी अच्छे रिश्ते रहे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?