कोच के चयन के लिए बीसीसीआई के प्रयास प्रारंभ

Webdunia
गुरुवार, 2 अगस्त 2007 (19:37 IST)
विश्व कप के बाद से ही बिना किसी पूर्णकालिक कोच के अंतरराष्ट्रीय मैचों में शिरकत कर रही भारतीय टीम को जल्द ही कोच मिलने जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार नए कोच के बारे में 10 अगस्त को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में निर्णय लिया जा सकता है।

बोर्ड सचिव निरंजन शाह ने कहा- बोर्ड के अधिकारी बैठक के दौरान नए कोच को चुनने की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। इस समय हमारे पास वेंकटेश प्रसाद और रॉबिनसिंह के रूप में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच हैं, जो अपना कार्य बेहतर तरीके से कर रहे हैं। शाह ने कोच चुनने के लिए किसी विज्ञापन का सहारा लेने की संभावना से पूरी तरह इंकार नहीं किया।

उन्होंने कहा- बोर्ड अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता वाली समिति में सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और एस. वेंकटराघवन जैसे पूर्व कप्तान शामिल हैं। यह समिति उम्मीदवारों का चयन करेगी। शाह ने कहा- हमें किसी प्रकार की जल्दी नहीं है और श्रेष्ठ विकल्प कर चयन करेंगे। मैं व्यक्तिगत रूप से इस पद के लिए विज्ञापन देने के पक्ष में नहीं हूँ। लेकिन बोर्ड में निर्णय सभी सदस्यों की आम सहमति से लिया जाता है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या