कोच के लिए विज्ञापन कुछ ही दिनों में

Webdunia
बुधवार, 22 अगस्त 2007 (15:30 IST)
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के नए कोच के लिए गंभीरता से तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए जल्दी ही विज्ञापन दिया जा रहा है।

कार्यसमिति और विशेष आम सभा की बैठक के बाद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एन.श्रीनिवासन ने बताया कोच के लिए यह विज्ञापन कुछ दिन में ही आ जाएगा।

उन्होंने बताया कि बोर्ड ने फैसला किया है कि कुछ क्रिकेट बोर्डों की वेबसाइटों के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए विज्ञापन देने का फैसला किया गया है।

गौरतलब है कि विश्व कप में शर्मनाक पराजय के बाद ग्रेग चैपल के जाने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम को कोई कोच नहीं है। बोर्ड ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के दौरे के लिए क्रिकेट मैनेजर की नियुक्ति की गई है और यही तरीका ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिये अपनाया है।

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का मैनेजर चंदू बोर्डे को बनाया गया है जबकि लालचंद राजपूत को दक्षिण अफ्रीका ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप में जाने वाली टीम के लिए यह काम सौंपा गया है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या