कोटला पर कुंबले के परफेक्ट 10

Webdunia
टेस्ट इतिहास में सिर्फ दो ऐसे अवसर आए हैं, जब किसी गेंदबाज ने एक टेस्ट पारी में विपक्षी टीम के सभी 10 विकेट हासिल किए हों।

अनिल कुंबले ने 1999 में नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में सभी 10 विकेट लेते हुए इस विशिष्ट उपलब्धि को हासिल किया।

वे इस समूह में स्थान पाने वाले जिम लेकर के बाद दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने। 4 फरवरी से प्रारंभ हुए इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य मिला।

इस विशाल लक्ष्य के बोझ तले दबे पाकिस्तान का दम कुंबले ने निकाल दिया जब उन्होंने एक सिरे से विकेट लेना शुरू कर पूरी पाकिस्तानी पारी का शिकार किया।

इस दौरान कुंबले ने 26.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 74 रन देकर 10 विकेट लिए। भारत यह टेस्ट 21२ रनों से जीता, लेकिन कुंबले का नाम इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गया।

पहला विकेट : कुंबले ने शाहिद अफरीदी (41) को दिनेश मोंगिया के हाथों कैच कराया

दूसरा विकेट : एजाज अहमद (0) को पगबाधा किया

तीसरा विकेट : इंजमाम-उल-हक (6) को बोल्ड किया

चौथा विकेट : यूसुफ योहाना (अब मो. यूसुफ) (0) को पगबाधा आउट किया

पाँचवाँ विकेट : मोइन खान (3) को गांगुली के हाथों कैच कराया

छठा विकेट : सईद अनवर (69) को वीवीएस लक्ष्मण के हाथों कैच कराया

सातवाँ विकेट : सलीम मलिक (15) को बोल्ड किया

आठवाँ विकेट : मुश्ताक अहमद (1) को राहुल द्रविड़ के हाथों कैच कराया

नौंवाँ विकेट : सकलैन मुश्ताक (0) को पगबाधा किया

दसवाँ विकेट : वसीम अकरम (37) को वीवीएस लक्ष्मण के हाथों कैच कराते हुए पाकिस्तानी पारी समेटी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?