भारतीय टीम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, सुरेश रैना और विराट कोहली को चुना गया है। इन चारों के अलावा बल्लेबाजी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी पर रहेगा। रवींद्र जड़ेजा का रूप में टीम के पास एकमात्र हरफनमौला खिलाड़ी है।
भारतीय टीम की गेंदबाजी लाइन अप बेहद कमजोर है। चौदह सदस्यीय टीम में सात शुद्ध गेंदबाज चुने गए हैं, लेकिन प्रवीण कुमार को छोड़कर सभी युवा गेंदबाज हैं। आर अश्विन, वरुण आरोन, उमेश यादव, विनय कुमार, एस अरविंद, राहुल शर्मा, जैसे गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में होंगे। अगर युवा खिलाड़ियों के साथ कोई सीनियर गेंदबाज टीम में होता तो गेंदबाजी संतुलित हो सकती थी।
चुनी गई टीम में बल्लेबाजों की भी कमी लगती है। धोनी, गंभीर, रैना, कोहली के साथ एस बद्रीनाथ या यूसुफ पठान जैसा खिलाड़ी टीम को मजबूती दे सकते थे।
चुनी गई टीम के बारे में ज्यादा सोचने का कोई अर्थ नहीं है। ज्यादा मायने इस बात के हैं कि यह टीम मैदान कैसा खेल दिखाती है?