क्रिकेट भी खेलूंगा और राजनीति भी करूंगा : मोहम्मद कैफ

Webdunia
शनिवार, 8 मार्च 2014 (23:59 IST)
FILE
कानपुर। उत्तरप्रदेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी और फूलपुर इलाहाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद कैफ का कहना है कि राजनीति उनके करियर की दूसरी इनिंग होगी जिसे वे उतनी ही गंभीरता से खेलेंगे जितनी गंभीरता से उन्होंने क्रिकेट खेली है।

कांग्रेस की पहली सूची में उत्तरप्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम से तीन दिन पहले तक क्रिकेट खेल रहे मोहम्मद कैफ को कांग्रेस ने फूलपुर इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है।

टिकट मिलने के बाद खास बातचीत में कैफ ने कहा कि वे इलाहाबाद के रहने वाले हैं और उनके माता-पिता और उनका पूरा परिवार इलाहाबाद में ही रहता है।

उन्होंने कहा, इलाहाबाद में मैं पला-बढ़ा हूं, वहां की गलियों में क्रिकेट खेली है इसलिए मुझे उम्मीद है कि फूलपुर की जनता जरूर समर्थन देगी। जब मैं क्रिकेटर की हैसियत से वहां जाता था तो वहां की जनता मुझे सिर आंखों पर बिठाती थी अब लोकसभा प्रत्याशी बनकर जाऊंगा तो उम्मीद है कि जनता का उतना ही प्यार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट के बाद अब राजनीति उनके जीवन की दूसरी पारी होगी और उम्मीद है कि इसमें भी वे उसी तरह कामयाब होंगे, जिस तरह क्रिकेट में कामयाब रहे। यह पूछे जाने पर कि क्या क्रिकेट से संन्यास लेंगे, उन्होंने कहा, संन्यास नहीं लूंगा क्योंकि अब तो मैं फार्म में आया हूं और हाल ही में जयपुर में 80 और 70 रन की दो पारियां खेली हैं।

क्रिकेट और राजनीति दोनों को समय कैसे देंगे, इस पर कैफ ने कहा कि अभी इस बारे में उन्होंने कुछ सोचा नहीं है। उत्तरप्रदेश रणजी टीम के कई बार कप्तान रहे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट मैच और वनडे खेल चुके कैफ ने कहा कि आज लोग यह कहते हैं कि राजनीति बहुत गंदी है और इससे समाज का कोई फायदा नहीं है, इसलिए मैने सोचा कि मैं खुद राजनीति में आऊं और जनता के लिए काम कर उसे बताऊं कि राजनीति में अच्छे काम भी होते हैं।

उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगा था, इस पर उन्होंने कहा कि मेरे पास फोन आया था और मैंने हां कहा। किसका फोन आया था, इस पर कैफ ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

कैफ के चुनाव लड़ने की खबर से उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी दंग हैं और उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि तीन दिन पहले तक मैच खेलने वाला उनका एक खिलाड़ी अब लोकसभा का चुनाव लड़ रहा है।

यूपीसीए के जनरल मैनेजर रोहित तलवार ने कहा, मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है कि अपना कैफ चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कैफ के सांसद बन जाने से क्रिकेट का और भला होगा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?