क्रिकेट शिविर के नेट अभ्यास पर जोर

Webdunia
गुरुवार, 14 जून 2007 (23:43 IST)
भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ जहीर खान ने आयरलैंड दौरे पर जाने वाली टीम के अभ्यास सत्र के दूसरे दिन भी हल्का अभ्यास ही किया। खिलाडि़यों ने नेट अभ्यास पर जमकर पसीना बहाया।

जहीर ने हल्की फुल्की कसरत के अलावा मैदान के कुछ चक्कर लगाए। उन्होंने हालाँकि नेट पर गेंदबाजी नहीं की।

मुंबई के बाएँ हाथ के इस तेज गेंदबाज को फिजियो जॉन ग्लोस्टर ने फिट घोषित किया था। चेन्नई में अफ्रो एशिया कप एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान वह चोटिल हो गए थे।

गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि मुंबई का यह तेज गेंदबाज ठीक है। उड़ान में देरी के कारण कल पहले दिन शिविर में हिस्सा नहीं ले पाए छह क्रिकेटरों ने भी आज इसमें भाग लिया।

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और महेंद्रसिंह धोनी कल रात यहाँ पहुँचे। युवराजसिंह, रमेश पोवार, पीयूष चावला और रुद्रप्रतापसिंह ने भी आज शिविर में हिस्सा लिया।

कप्तान राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, जहीर खान, अजीत आगरकर और एस. श्रीसंत कल से ही शिविर में शामिल हैं।

खिलाड़ियों ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में पूरे दिन के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। सुबह खुले नेट सत्र का आयोजन किया गया, जिससे खिलाड़ी मैच जैसे हालातों में अभ्यास कर सकें।

शिविर प्रसाद और क्षेत्ररक्षण कोच राबिन सिंह की देखरेख में चल रहा है। ग्लास्टर और ट्रेनर ग्रेगरी किंग भी शिविर में मौजूद हैं।

भारतीय टीम के नवनियुक्त मैनेजर पूर्व टेस्ट कप्तान चंदू बोर्डे शिविर में हिस्सा नहीं लेंगे और 19 जून को सीधे मुंबई में टीम के साथ जुड़ेंगे। टीम को इसी दिन लंदन के लिए रवाना होना है, जहाँ से वह आयरलैंड जाएगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]