खौफजदा नहीं हैं पाक खिलाड़ी

Webdunia
पाकिस्तान क्रिकेट आतंकवाद की त्रासदी भुगत रहा है। मोहम्मद निसार ट्रॉफी के लिए दिल्ली आई मेहमान सुई नदर्न गैस टीम दिल्ली के बम धमाकों से खौफजदा नहीं है। शनिवार शाम को ही लाहौर से राजधानी पहुँची नदर्न गैस टीम को चंद घंटों में बम धमाकों की खबर हो गई थी।

इसके बावजूद सोमवार से होने वाली निसार ट्रॉफी के लिए टीम का न तो हौसला टूटा है और न ही जीत का यकीन। शायद वो क्रिकेट को जारी रख आतंकवाद को अपने तौर पर जवाब देना चाहते हैं, कि दहशतगर्दी से न तो क्रिकेट रुकती और न ही जिंदगी। टीम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में अभ्यास के लिए उतर रही है। इस टीम में मिस्बाह उल हक और मोहम्मद हफीज जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे शामिल हैं।

पाकिस्तान टीम के लोकल मैनेजर राजीव मल्होत्रा के मुताबिक दिल्ली में हुए धमाकों के बावजूद पाकिस्तान की राष्ट्रीय चैंपियन टीम में चिंता या खौफ जैसी कोई बात नहीं है। ज्ञात हो कि हाल ही में सुरक्षा कारणों के चलते ही पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन टाल दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें वहाँ जाने से हिचकिचा रही थीं। इससे पहले भी कराची में हुए बम विस्फोटों के बाद न्यूजीलैंड की टीम दौरा अधूरा छोड़कर स्वदेश चली गई थी। हालत यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट का पूरा वार्षिक कैलेंडर ही गड़बड़ा गया है। वह पाकिस्तान आने के लिए दूसरी टीमों को मनाने की कोशिश कर रही है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?