गुल की पाक टीम में वापसी

Webdunia
सोमवार, 21 जून 2010 (09:01 IST)
चयनकर्ताओं ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए पूर्व कप्तान यूनिस खान की अनदेखी की जबकि तेज गेंदबाज उमर गुल की पाकिस्तान की टेस्ट और ट्वेंटी-20 टीम में वापसी हुई है।

यूनिस पर लगा अनिश्चितकालीन प्रतिबंध हाल ही में हटा गया था और दाएँ हाथ का यह बल्लेबाज इंग्लैंड में काउंटी सर्रे की ओर से खेल रहा है। सूत्रों ने बताया कि पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट ने टीम में शामिल करने के लिए यूनिस के नाम को स्वीकृति देने से इनकार कर दिया।

पीसीबी ने तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को भी इंग्लैंड में टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह नहीं दी है, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर संतोषजनक प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज फैजल इकबाल को भी 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। चयनकर्ताओं ने जुआ खेलते हुए कई नए चेहरों को टीम में शामिल किया है, जबकि यासिर हमीद की भी टीम में वापसी हुई है जो 2007 से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं।

टीमें इस प्रकार हैं-
टेस्ट टीम : सलमान बट, इमरान फरहत, यासिर हमीद, उमर अमीन, अजहर अली, उमर अकमल, शोएब मलिक, कामरान अकमल, शाहिद अफरीदी, जुलकरनैन हैदर, मोहम्मद आसिफ, उमर गुल, मोहम्मद आमेर, वहाब रियाज, तनवीर अहमद, दानिश कनेरिया और सईद अजमल।

ट्वेंटी-20 टीम : सलमान बट, शाहबाज हसन, उमर अमीन, उमर अकमल, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद आमेर, उमर गुल, शोएब अख्तर, सईद अजमल, वहाब रियाज, अब्दुल रहमान और फवद आलम। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या