गेंदबाज रणनीति पर अमल नहीं कर सके: द्रविड़

Webdunia
सोमवार, 26 मई 2014 (12:55 IST)
FILE
मुंबई। आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने से चूकने पर निराश राजस्थान रॉयल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनके गेंदबाज रोमांचक मुकाबले में रणनीति पर अमल नहीं कर सके।

वानखेड़े स्टेडियम पर मैच के बाद भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि इस तरह का नतीजा निराशाजनक है लेकिन मुंबई को श्रेय दिया जाना चाहिए। 14.3 ओवर में 195 रन बनाना वाकई बड़ी उपलब्धि है। यह अच्छी विकेट थी लेकिन हम रणनीति पर अमल नहीं कर सके। हमने सही दिशा में गेंदबाजी नहीं की।

द्रविड़ के अनुसार 2 ओवर से भी कम समय में मैच मुंबई के पक्ष में चला गया। आदित्य तारे ने जेम्स फाकनेर को छक्का लगाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।

द्रविड़ ने कहा कि उनके पास कोरे एंडरसन के रूप में शानदार फॉर्म में चल रहा बल्लेबाज था जिसने 44 गेंद में नाबाद 95 रन बनाए। हम अगर प्रति ओवर 7-8 या 10 रन भी देते तो जीत सकते थे लेकिन वे हर ओवर में 15-16 रन बनाते रहे।

उन्होंने कहा कि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जब अंबाती रायुडू और एंडरसन क्रीज पर थे, तब हमने 12-15 गेंद के भीतर 50 रन दे डाले। हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?