ग्रेवनी ने की वकालत

हद से बाहर नहीं गए इंग्लैंड के खिलाड़ी

Webdunia
गुरुवार, 2 अगस्त 2007 (19:39 IST)
इंग्लैंड के मुख्य चयनकर्ता डेविड ग्रेवनी नहीं मानते कि भारत के खिलाफ यहाँ बेहद तनावपूर्ण माहौल में हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट में मेजबान खिलाड़ी अभद्रता की हर हद को पार कर गए। भारत ने मंगलवार को यह मैच सात विकेट से जीत तीन टेस्टों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के दौरान कई दफा दोनों टीमों के सदस्यों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई और इंग्लैंड के क्रिकेटरों के खिलाफ पिच पर जेली बींस फेंकने का आरोप भी लगाया गया।

ग्रेवनी ने कहा- हर मैच में इस तरह की घटनाएँ होती रहती हैं। यह टेस्ट कोई अलग नहीं था। मैं नहीं समझता कि हमारे खिलाड़ी हद से बाहर चले गए। ग्रेवनी ने साथ ही कहा कि ओवल में अगले हफ्ते शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपनी भावनाओं पर अंकुश रखना होगा। ओवल टेस्ट काफी जद्दोजहद भरा होगा। दोनों टीमों को अपने दिलोदिमाग पर काबू रखना होगा ताकि मैदान में कोई अप्रिय स्थिति पैदा नहीं हो।

इंग्लैंड के मुख्य चयनकर्ता ने कहा- मैं पसंद करूँगा कि हमारे खिलाड़ी कहासुनी के बजाय अपने उम्दा प्रदर्शन के जरिए प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाएँ। ग्रेवनी ने कहा कि ट्रेंट ब्रिज में कुछ ऐसी घटनाएँ हुईं जिन्हें नहीं होना चाहिए था। मगर अच्छी बातयह रही कि मैच के बाद खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या