चयनकर्ताओं ने इस्तीफे की धमकी दी

Webdunia
मंगलवार, 20 नवंबर 2007 (11:31 IST)
राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अखबारों में नहीं लिखने देने की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नीति के खिलाफ विद्रोह कर दिया। तीन चयनकर्ताओं ने इस्तीफे की धमकी दे दी है।

बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का मुख्य रूप से चयन समिति के प्रमुख दिलीप वेंगसरकर के बीच जारी विवाद में नया मोड़ आ गया है। एक चयनकर्ता ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि हम नौकर नहीं हैं।

हमारे साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जा सकता। यदि बीसीसीआई ने प्रतिबंध नहीं हटाया तो कुछ चयनकर्ता इस्तीफे दे देंगे। उन्होंने कहा कि दिलीप वेंगसरकर बोर्ड द्वारा प्रतिबंध के फैसले से बहुत ही गुस्से में हैं।

स्मरण-पत्र भेजा : बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने राजकोट में बताया कि बोर्ड ने प्रतिबंध की याद दिलाने के लिए चयनकर्ताओं को स्मरण-पत्र भेजा है। बोर्ड ने चयनकर्ताओं को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लेकिन शाह ने इनकी जानकारी नहीं दी।

चयनकर्ता जोकर नहीं : चयनकर्ताओं ने कहा कि बीसीसीआई ने मीडिया से बात करने पर रोक लगाकर चयनकर्ताओं को जोकर समझ लिया, जो बोर्ड कहेगा, मानते रहेंगे। चयनकर्ता अपनी प्रतिष्ठा से समझौता नहीं करेंगे।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या