चेन्नई सुपरकिंग्स की धमाकेदार जीत

Webdunia
गुरुवार, 16 सितम्बर 2010 (00:45 IST)
सुरेश रैना (87) और मुरली विजय (68) के ताबड़तोड़ अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने वायंबा इलेवंस को चैंपियंस लीग टवेंट ी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को 97 रन से रौंदकर सेमीफाइनल में पहुँचने का अपना दावा मजबूत कर दिया।

आईपीएल चैंपियन चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन बनाकर टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और इसके बाद श्रीलंकाई टीम वायंबा को 17.3 ओवर में 103 रन पर ढेर कर दिया। चेन्नई की यह लगातार दूसरी जीत है। पहले मैच में उसने न्यूजीलैंड की टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट को शिकस्त दी थी।

मैथ्यू हेडन (10) को सस्ते में गँवाने के बाद ओपनर विजय और रैना ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 12 ओवर में 137 रन जोड़े। रैना ने 44 गेंदों में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से सर्वाधिक 87 रन बनाए जबकि विजय ने 46 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए और अपनी टीम को टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर थमा दिया।

जीत के लिए 201 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वायंबा की टीम कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी। शलिका करणनायके ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। टीम के सात बल्लेबाज तो दहाई का आँकड़ा भी नहीं छू सके।

चेन्नई की ओर से आर. अश्विन ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि एल्बी मॉरकेल ने 22 रन देकर तीन शिकार किए। डग बोलिंगर, लक्ष्मीपति बालाजी और मुथैया मुरलीधरन को एक-एक विकेट मिला।


इससे पहले मैथ्यू हेडन (10) को सस्ते में गँवाने के बाद ओपनर विजय और मैन ऑफ द मैच रैना ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 12 ओवर में 137 रन जोड़े। रैना ने 44 गेंदों में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से सर्वाधिक 87 रन बनाए, जबकि विजय ने 46 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए।

विजय ने पाँचवें ओवर में चनाका वेलेगेदरा की जमकर धुनाई करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाया। रैना ने दसवें ओवर में तिषारा परेरा पर दो चौके तथा एक छक्का लगाया और फिर अगले ही ओवर में स्पिनर सूरज रणदीव की गेंदों पर भी दो चौके और एक छक्का लगाया।

विजय ने अपना अर्धशतक 32 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया, जबकि रैना ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 31 गेंदें खेलीं और पाँच चौके तथा दो छक्के लगाए। रैना टीम के 180 के स्कोर पर वेलेगेदरा की गेंद को जेहान मुबारक के हाथों में खेल बैठे। अगली ही गेंद पर विजय भी परेरा को कैच थमा बैठे। वायंबा की ओर से वेलेगेदरा ने चार ओवर में 47 रन लुटाकर दो विकेट लिए, जबकि हेडन का विकेट स्पिनर अजंता मेंडिस के खाते में गया। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे