चैंपियंस लीग में खेलेंगे क्लॉर्क

Webdunia
गुरुवार, 19 मई 2011 (12:10 IST)
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लॉर्क ने कहा है कि वह इस बार भारत में होने वाली चैंपियंस लीग में खेलेंगे जिसके लिए उनकी न्यू साउथ वेल्स टीम ने क्वालिफाई कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ के क्लोन कहे जाने वाले स्टुअर्ट ने आधिकारिक रूप से अभी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है लेकिन वह इस वर्ष भारत में चैंपियंस लीग का हिस्सा होंगे तथा जरूरत पड़ने पर न्यू साउथ वेल्स के लिए भी खेलेंगे।

क्लॉर्क ने कहा कि फिलहाल मेरा ध्यान पूरी तरह सिडनी सिक्सर्स पर लगा हुआ है और मैं भारत में होने वाली चैंपियंस लीग के लिए भी उपलब्ध हूं, जिसके लिए न्यू साउथ वेल्स ने भी क्वालिफाई कर लिया है।

उन्होंने कहा कि मैं साथ ही इस बात का ध्यान रखूंगा कि बिग बैश के साथ मेरी प्रतिबद्धताएं प्रभावित न हो। बिग बैश ट्वेंटी 20 टीम सिडनी सिक्सर्स के महाप्रबंधक की अपनी नई भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने के लिए क्लॉर्क ने टीम में पूर्णकालिक खिलाड़ी के तौर पर नहीं खेलने का निर्णय किया है।

उन्होंने कहा क‍ि मुझे क्रिकेट खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। लेकिन सबसे अहम यह है कि मुझे लगता है कि मैं ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट के भविष्य को सुधारने के लिए योगदान दे सकता हूं।

तेज गेंदबाज ने कहा कि क्रिकेट ने जिंदगी में मुझे कई मौके दिए हैं और मुझे लगता है कि क्लब क्रिकेट खेलकर मैं अपनी ओर से खेल का आभार व्यक्त कर रहा हूं।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर में 24 टेस्ट मैचों में 23.06 के प्रभावशाली औसत से 94 विकेट चटकाए है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 27.52 के औसत से 393 विकेट भी लिए हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?